आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Bihar career portal registration के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. बिहार के सरकार के द्वारा रचित के छात्र छात्राओं को उनके कैरियर और पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए Bihar Career Guidance Portal (biharcareerportal.com) को शुरू किया गया.
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राओं को कैरियर से संबंधित जानकारी देने के लिए शुरू किया. biharcareerportal.com के जरिए राज्य के छात्र-छात्राएं उनके कैरियर तथा पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं अपनी बोर्ड की परीक्षा पूरी करने के बाद छात्र छात्राएं इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं की परीक्षा पास करने के बाद वह किस विषय में आगे पढ़ाई करें तथा अपने कैरियर से संबंधित दिशा-निर्देश प्राप्त करें.
Table of Content
Bihar Career Portal Registration

बिहार करियर पोर्टल के द्वारा रांची के छात्र-छात्राएं से अपने कैरियर संबंधित और पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बहुत सारे छात्र छात्राएं जानकारी के अभाव में सही दिशा नहीं सुन पाते हैं तथा अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. बिहार सरकार के द्वारा इसी समस्या का हल निकालते हुए biharcareerportal.com को शुरू किया जिसके माध्यम से छात्रों को बहुत सारी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक संस्थान, प्रोफेशनल करियर, इंटर्नशिप प्रोग्राम, छात्रवृत्ति और प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हम सब जानते हैं बिहार सरकार के द्वारा राज्य के लोगों के लिए बहुत ही सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. सरकार के द्वारा कुछ सरकारी योजनाएं राज्य के छात्रों के लिए चलाई जा रही हैं जिनमें से बिहार करियर पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. Bihar Career Guidance Portal login and online registration राज्य के लोगों के लिए शुरू किया जहां पर छात्र अपने कैरियर तथा इंटरनेट से प्रोग्राम और प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमारी इस लेख में आपको bihar career portal login और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया प्रदान की जाएगी.
Information Table of Bihar Career Portal
पोर्टल का नाम | बिहार करियर पोर्टल |
राज्य | बिहार |
शुभारंभ | बिहार सरकार |
मुख्य लाभ | छात्र-छात्राओं को उनके कैरियर से संबंधित दिशा निर्देश |
रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन |
लॉगइन | bihar career portal login |
अधिकारिक वेबसाइट | biharcareerportal.com |
Bihar Career Portal com registration
जैसा कि हमने आपको अपने लेख के माध्यम से बताया कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार कैरियर गाइडेंस पोर्टल को शुरू किया. Bihar career portal को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्र छात्राओं को उनके कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान करना है. हमारे इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
हम सब जानते हैं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा ऐसी बहुत सी सरकारी योजनाओं का संचालन किया गया है जिनका पूरा लाभ राज्य के गरीब परिवारों को मिलता है. आज हम बिहार सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. जिस का संचालन सरकार के द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए किया गया जिससे वह अपने आगामी पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आप आसानी से Bihar Career App download कर सकते हैं की पूरी जानकारी हमारे इस लेख में दी गई है.
बिहार कैरियर गाइडेंस पोर्टल 2022 के मुख्य लाभ तथा जानकारी
- राज्य के जो छात्र बिहार करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह आसानी से biharcareerportal.com पर विजिट कर सकते हैं.
- राज्य के जो छात्र छात्राएं बिहार करियर गाइडेंस पोर्टल पर लॉग इन करना चाहते हैं नीचे दिए गए तरीकों से लॉगिन कर सकते हैं.
- बिहार करियर पोर्टल को 9वी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शुरू किया है.
- Bihar Career Guidance Portal को सरकार के द्वारा UNICEF & Bihar Education Council की मदद से किया गया.
- बिहार कैरियर पोर्टल को छात्रों को कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान करना है.
- कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर छात्रों को कैरियर से संबंधित गाइडेंस अनुभवी अध्यापकों के द्वारा प्रदान की जाती है.
- Bihar Career Guidance Portal पर प्रदान की जाने वाली जानकारी आप हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में प्राप्त कर सकते हैं.
- बिहार करियर पोर्टल पर छात्रों को मुफ्त में कैरियर गाइडेंस प्रदान की जाती है.
- छात्रों को कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर 450 से भी अधिक कार्य से विकल्प उपलब्ध है.
- वोकेशनल के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स भी जानकारी कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर प्रदान की जाती है.
- इसके अलावा पोर्टल पर 6500 से भी ज्यादा टीचर्स रजिस्टर है जो छात्रों को कैरियर संबंधित गाइडेंस प्रदान करते हैं.
- बिहार करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है इस पोर्टल पर बिहार का कोई भी छात्र आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
Bihar Career Portal Registration Procedure
राज्य के जो छात्र बिहार करियर गाइडेंस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं नीचे दिए गए तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको बिहार करियर पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको अपनी सुविधा अनुसार कोई भी लैंग्वेज का चुनाव करें.
- इसके बाद आपको लॉगिन करेंगे ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है.
- इस तरह आप आसानी से बिहार करियर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
Bihar Career Portal Login कैसे करें?

- सबसे पहले आपको Biharcareerportal.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर लॉगइन फोरम दिखाई देगा.
- इस लॉगइन फॉर्म में आपको छात्र यूनीक आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- अगर आप दसवीं के छात्र हैं तो दसवीं के छात्र आईडी दर्ज करें अगर आप 12वीं के छात्र हैं तो पार्टी के छात्र आईडी दर्ज करें.
- अब आपको बिहार करियर पोर्टल पर अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- अगर आप Bihar Career Portal पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो डिफॉल्ट पासवर्ड (Default Password -123456) दर्ज कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना है इस तरह आप बिहार करियर पोर्टल डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे.
bihar career portal.com login
If you wants to check bihar career portal.com login, then follow below mentioned procedure. Students are able to login to your account at biharcareerportal.com portal.
- First navigate to Bihar career portal login.
- On the homepage you will get login option.
- You need to enter your login student id and password.
- If you don’t have your student unique ID and password then you can contact school teacher or principal.
- Through this way you are able to complete your bihar career portal.com login online.
FAQs
बिहार कैरियर गाइडेंस पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट biharcareerportal.com है|
बिहार कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो जरूर करें.
यदि आप कैरियर गाइडेंस पोर्टल बिहार का लॉगइन करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पढ़ें.
बिहार कैरियर एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
कंक्लुजन: आज हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से Biharcareerportal के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. यदि आप बिहार कैरियर गाइडेंस पोर्टल के बारे में आने जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें.