नमस्कार दोस्तों!!! आज हम आपके लिए हमारे देश के कृषि मंत्रालय द्वारा एक नए पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसका नाम “Farmer connect Portal” की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल के जरिए किसान उत्पादक संगठन (एस.पी.ओ) किसान उत्पादन कंपनियां (F.P.C) और सहकारी समितियों को निर्यातकों के साथ सीधे संपर्क स्थापित करने के लिए इस पोर्टल की शुरूआत APEDA केंद्र सरकार द्वारा की गई है पोर्टल को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य किसान कनेक्ट पोर्टल को विभिन्न तरह के किसान उत्पादन संगठनों के साथ मेलजोल बढ़ाना है. आज हम आपको यह बताएंगे कि किसान कनेक्ट पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन नागरिक इस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. Farmer connect Portal अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ लीजिए.
Farmer connect is a program for Agro food cluster for export promotion. Main objective to start farmer connect portal facilitation and integration farmer activities. The agricultural and processed food export Development Authority has launched farmer connect portal virtual marketing platform. This portal helps the farmer to connect the market and get them International customer. Today in this article we will share you complete information regarding APEDA Farmer connect.
Table of Content
Farmer Connect Portal

भारत सरकार अपने देश में किसानों को अधिक से अधिक विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है. connect Portal का सीधा लाभ देश के किसानों को मिलेगा. देश के अधिक से अधिक किसान इस पोर्टल पर जोड़कर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. किसान अपनी फसलों को एक जगह से दूसरी जगह निर्यात करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. बस इसी एकमात्र मुख्य उद्देश्य से farmerconnect.apeda.gov.in Portal की शुरुआत की गई.
Overview of Farmer connect Portal
पोर्टल का नाम | किसान कनेक्ट पोर्टल |
शुरू किया गया पोर्टल | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | farmerconnect.apeda.gov.in |
Farmer Connect Login
The farmerconnect.apeda.gov.in Portal have launched a virtual marketing platform. Farmer connect portal is being connect to the farmer help them to get International customers. Patiyali holds the importance as Central Government identify the sectors in which India can create Global supplier. In these factors include food processing and organ organic farming. Farmer connect portal is an interactive undertaken by APEDA to provide online visibility digital platform. If you want to know more about APEDA Farmer connect portal, read out this whole artical till the end.
इस तरह के को शुरू करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य आईसीटी प्लेटफार्म और फील्ड एजेंसियों की सहायता से निर्यातकों के समूह को किसान उत्पादक संगठन एफपीओ के रूप में किसानों और समूहों की गतिविधियों को की सुविधा उपलब्ध करना है किसानों को उपलब्ध किए गए अफसरों के उपयोग के बारे में सहायता प्रदान करनी है.यह प्लेटफार्म बाद में सक्रिय नामांकन और कृषि इनपुट प्रदाताओं, वेयर हाउसिंग सुविधा प्रदाताओं, लॉजिस्टिक सेवा सहायता प्रदाताओं, बैंकों और बीमा कंपनियों आदि की भागीदारी पर भी स्थापित हो सकता है.
एपीडा द्वारा निर्यात संवर्धन हेतु कृषि खाद्य क्लस्टर के लिए कार्यक्रम आरंभ किया गया है और निर्यात संभावना के आधार पर संभावित कलस्टरों को निर्धारित किया गया है। एपीडा द्वारा राज्य सरकारों, निर्यातकों, विशेषज्ञों आदि की भागीदारी के साथ-साथ कई प्रत्यक्ष हस्तक्षेपों के माध्यम से इन क्लस्टरों में कई किसान कनेक्ट पहल को आरंभ करने की योजना बनाई जा रही है
किसान कनेक्ट पोर्टल पर कौन-कौन पंजीकरण कर सकता है?
- किसान उत्पादक संगठन (FPO)
- किसान उत्पादक कंपनियां (FPC)
- सहकारी फार्मिंग सोसायटी (CFS)
- निर्यातक
किसान कनेक्ट पोर्टल आवश्यक पात्रता
- connect Portal का लाभ केवल देश के किसानों को मिलेगा.
- जैसा कि हमने आपको बताया कि किसान उत्पादक संगठन से जुड़े हुए सभी नाभिक योजना के लिए पात्र कर सकते हैं.
- योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
- अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ लीजिए.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- किसान कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
(पंजीकरण) PM किसान एफओ (FPO) योजना
Step to complete Farmer Connect Registration 2022
FarmerConnect Portal का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करना होगा.
- इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको FPO/FPC Registration का ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको वहां पर विभिन्न तरह की कैटेगरी का चयन करना होगा जैसे कि-
- Farmers Producer
- Farmer Producer
- Cooperative Farming
आप किसी भी विकल्प पर क्लिक कर अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं.
- इसके साथ-साथ आपको अपने जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे.
- सभी जानकारी भर देने के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
How to download farmer connect app?
If you’re looking to download farmer connect application on your mobile phone. Then follow below mentioned procedure to complete farmer connect app download.
- First navigate to Google Play Store.
- Now in the search section type ” farmer connect app”.
- After that you will get a result on your screen.
- Download application into your mobile phone.
- Further you need to install this application on your mobile phone.
- Now you can login into your account and avail the benefits of power connect app.
Farmer Connect login
- Farmer Connect login की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाने के बाद Farmer Connect login के ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
- अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- इस तरह आप आसानी से लॉगिन कर सकेंगे.
Farmer Portal Customer care Number
दोस्तों यदि आपको योजना का लाभ लेने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- Helpline Number :– 011-26526197
FAQs at Farmer Connect Portal
This scheme launched by Central government.
Main objective of kisan connect portal, is a program for Agro food cluster for export promotion.
You can apply via following above mentioned guidelines.
Complete list of documents mentioned above.
apeda farmer connect app and portal is an online platform for farmers.
Follow above mentioned guidelines at farmer connect portal.
अंत में दोस्तों आज हमने आपको किसान कनेक्ट पोर्टल की जानकारी दी आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का अवश्य उत्तर देंगे धन्यवाद पोस्ट को शेयर करना ना भूले.