PPP Haryana Login 2022 Mera Parivar Haryana gov in: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा अपने प्रथम कार्यकाल में एक योजना की शुरुआत की गई थी| जिसका नाम (Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana) रखा गया है | Parivar Pehchan Patra Yojana के अंतर्गत, हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का वरिष्ठ पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा| Haryana Parivar Pehchan Patra के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही| सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की गई है| योजना के बारे में अधिक जानकारी नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे जिसे आप अंत तक पढ़ लीजिए|
हरियाणा सरकार द्वारा पहचान पत्र में 3 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को भी जोड़ा गया है| मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा तीन पेंशन योजनाओं जैसे कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, विद बाबा निराश्रित महिला पेंशन योजना के एकीकरण का कार्य अभी PPP Haryana Login के तहत प्रदान किया जाएगा| सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इन 3 योजनाओं के लाभार्थियों को संबंधित योजना के लिए पहली बार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकृत किया जाएगा|
Table of Content
PPP Haryana Family ID 2022
हम आपको यह बता दें कि हरियाणा पहचान पत्र की शुरुआत मनोहर लाल खट्टर जी ने अपने प्रथम कार्यकाल पर की थी| Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP Haryana Family ID) के अंतर्गत परिवार पहचान पत्र सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC-2011) के अंतर्गत की जाएगी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा था कि योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को (54 lakh families of the state will be benefited) प्रदान किया जाएगा| जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में अवैध रूप से कई नागरिक रहते हैं इस पहचान पत्र से हरियाणा राज्य के नागरिकों की भी पहचान भी हो पाएगी कि यह नागरिक हरियाणा का है या नहीं| तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हरियाणा पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा|
Haryana government has introduced parivar pehchan Patra. This initiative Launched by haryana government chief minister Manohar Lal Khattar. With the Implementation of Haryana Parivar pehchan Patra scheme, state people are able to get Verizon information and get benefits under government schemes. Today in this article we will share you complete information to which you are able to get complete benefits.

Quick Highlight PPP Haryana Login
योजना का नाम | हरियाणा परिवार पहचान पत्र |
शुरू की गई योजना | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा |
योजना की घोषणा | 2 जनवरी 2019 |
किस कार्यकाल में शुरू हुई योजना | प्रथम कार्यकाल |
लाभार्थी | राज्य के 54 लाख परिवार |
योजना का क्षेत्र | समस्त हरियाणा |
उदेश्य | राज्य तथा केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ |
आधिकारिक वेबसाइट | meraparivar.haryana.gov.in |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र शुरू करने का उद्देश्य
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ हरियाणा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किया जाएगा| राज्य के प्रत्येक परिवार को विभिन्न नागरिक केंद्रीय सेवाओं की स्वचालित डिलीवरी के लिए 14 अंकों का वरिष्ठ पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा | Haryana Parivar Pehchan Patra के अंतर्गत हरियाणा सरकार का कहना है कि राज्य के लगभग लाख परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा| अब तक सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC-2011) के माध्यम से पहले से ही 46 लाख परिवारों का डाटाबेस तैयार हो चुका है| बाकी बचे लोगों का डाटा भेज जल्दी तैयार हो जाएगा|
Mukhyamantri Parivar Pehchan Patra Yojana 2022 के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के प्रत्येक नागरिक को 14 अंको का कार्ड देने का निर्णय किया गया है हरियाणा सरकार द्वारा कहा गया है कि प्रदेश में नकली लाभार्थी का पता लगाने तथा राज्य में योजनाओं का सीधा लाभ योग्य उम्मीदवार को प्रदान करने तथा राज्य में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है योजना का लाभ सीधा राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को मिलेगा. मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा कि योजना के अंतर्गत सरकार गरीबों को सीधा लाभ देगी और दुश्मनों का समय-समय पर सर्वे किया जाएगा. ग्रामीणों को राहत तथा अटल सेवा केंद्रों में वैक्सीन के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास मुख्यमंत्री परिवार पहचान पत्र जैसे दस्तावेज होना अनिवार्य है.
परिवार पहचान पत्र हरियाणा के लाभ | Benefits
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा राज्य में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया. आज हम आपको एक ऐसे ही सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम परिवार पहचान पत्र रखा गया है. इस योजना का संचालन करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को एक फैमिली आईडी प्रदान करना है. PPP ID In Haryana के अंतर्गत सरकार राज्य के लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाएं प्रदान करती है.
- Haryana Parivar Pehchan Patra को शुरू करके राज्य सरकार राज्य में योजनाओं के बीच होने वाले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहती है|
- सरकार राज्य में नागरिकों के बीच बेहतर पारदर्शिता का काम सुनिश्चित करना चाहती है|
- इस परिवार पहचान पत्र के जरिए स्कूली छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सहायता मिलेगी और सरकारी और निजी नौकरी प्राप्त करने में भी सहायता प्रदान की जाएगी
- Haryana Parivar Pehchan Patra के शुरू हो जाने से राज्य के उन्हीं लोगों को योजना का लाभ मिलेगा जो योजना के लिए सुनिश्चित होंगे|
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा था कि आवेदन प्रक्रिया तेज और तेज की जाएगी|
- Parivar Pehchan Patra की तैयारी के तहत तारीख को सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC-2011) के अंतर्गत माना जाएगा।
- परिवार पहचान पत्र कार्ड के द्वारा ही जानकारी मिलेगी परिवार किस क्षेत्र में रहता है सरकार हर क्षेत्र के लिए अलग कोड बनाएगी शहर एवं गांव के लिए अलग कोड होंगे|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र अन्य लाभ (PPP Haryana Family ID Benefits)
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि हमारे देश में बहुत से अवैध नागरिक यहां पर रहते हैं जो यहां की सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं| सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य में जिन लोगों को योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है क्या भारत राज्य के नागरिक हैं| अन्यथा क्या वह हरियाणा राज्य के नागरिक हैं| राज्य सरकार का कहना है कि ऐसा ना हो कि हम बाहरी देशों के नागरिकों को योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं और अपने देश के नागरिकों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इसीलिए हम प्रत्येक शहर तथा गांव का अलग कोड बनाएंगे जिससे कि यह पता चल सके कि परिवार के क्षेत्र में रहता है अन्यथा वह भारत का नागरिक है या नहीं|
मुख्यमंत्री लाल खट्टर के द्वारा Haryana Parivar Pehchan Patra Login portal को शुरू किया जिसके अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप meraparivar.haryana.gov.in login की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में आपको Family id से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. किसके अलावा आप आसानी से haryana parivar pehchan patra status check से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे.
Haryana Parivar Pehchan Patra Eligibility Criteria’s
- आवेदन करने वाले नागरिक हरियाणा राज्य का स्थाई नागरिक होना चाहिए|
- आवेदन कर्ता को अपने घर का पता अन्य दस्तावेज जो हमें नीचे बताए हैं बस अभी जानकारी देनी होगी|
- Haryana Parivar Pehchan Patra का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी तरह के आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी|
- आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- विवाहित स्थिति
- परिवार की पहचान दस्तावेज
- राशन कार्ड यदि हो तो
PPP Haryana Online Registration at Mera Parivar Haryana gov in
- Haryana Parivar Pehchan Patra का लाभ लेने के लिए आप अपने निकटतम एसडीएम कार्यालय, तहसील, स्कूल, राशन डिपो, गैस एजेंसियों में जाकर परिवार पहचान पत्र का फार्म प्राप्त कर सकते हैं|
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें|
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपको वहां पर जरूरी जानकारियां जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड आदि भरना होगा|
- इसके साथ आप अपने दस्तावेज अटैच कर दीजिए|
- आपने जहां पर आवेदन फॉर्म प्राप्त किया है वहां पर ही Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं|
PPP Haryana Login for Family ID
Follow below mentioned procedure to complete Login at Parivar Pehchan Patra.
- Visit the official website, PPP (Parivar Pehchan Patra).
- On the homepage, select PPP Login for family ID.
- A new webpage displayed on your screen.
- Enter the required information.
- Username & Password in given space.
- At last click at login option.
FAQs at Mera Parivar Haryana gov in
PPP Haryana Stands for Parivar Pehchan Patra (Family ID Haryana).
Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana इसलिए जरूरी है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ इसी द्वारा योग्य उम्मीदवारों को दिया जाएगा|
Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana Portal की शुरुआत 2 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गई है योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 54 लाख परिवार है|
Yes, PPP Haryana login can be completed at official website.
Those who have successfully completed their online registration can complete their meraparivar.haryana.gov.in login online.
दोस्तों आज हमने आपको Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana की जानकारी दी|आर्टिकल से जुड़े कोई प्रश्न आप नीचे कमेंट कर सकते हैं धन्यवाद