आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से HP Covid epass Online Registration की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे देश में Coronavirus के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में एंट्री पॉइंट और लिविंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
हमारे इस लेख के माध्यम से आप आसानी से अपना HP Covid epass ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसी के साथ आप Covid e pass himachal online रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी देख सकते हैं. यदि आपने COVID E Pass HP Gov In के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और e pass himachal pradesh status देखना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अब तक दूर पड़े तो पूरी जानकारी प्राप्त करें.
Himachal Pradesh Covid E Pass

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में कोरोनावायरस के बालों को बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं.
प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में आने जाने के लिए कोविड-19 E Pass बनवाना जरूरी कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब आपको हिमाचल में एंट्री करने पर कोविड-19 Pass या फिर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. हिमाचल प्रदेश में बसों के जरिए आने वालों के लिए भी यो अनिवार्य कर दिया गया है कि वह अपना कोविड-19 pass बनाए या फिर करोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएं. आज हम आपको अपनी इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह आप आसानी से एचपी कोविड-19 ई-पास ऑनलाइन करवा सकते हैं.
HP Police epass and Important Decisions
- हिमाचल प्रदेश की सीमा से आने वालों की एंट्री की जाएगी.
- प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के पास कोविड-19 e Pass होना जरूरी है.
- बाहर से आने के साथ हिमाचल से बाहर जाने के लिए भी आपके पास Covid Pass होना अनिवार्य है.
- Himachal Pradesh Covid E Pass बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
- आप अपने आवेदन हिमाचल प्रदेश सरकार की covid19epass.hp.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट करा सकते हैं.
- Covid-19 E pass बनवाने के लिए आपको अपने कुछ दस्तावेज और जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इससे पहले जारी किए गए निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने पत्थर घंटे के लिए चलाने वालों के लिए को आइसोलेशन और कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट छूट प्रदान की थी.
- हिमाचल प्रदेश सरकार का कहना है कि बॉर्डर पर अब सिर्फ E-Pass Registration की चेकिंग और एंट्री की जाएगी.
- इसके अलावा सरकार के द्वारा यह भी कहा गया कि आने जाने पर कोई बंदिश नहीं है.
- यदि आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो व्यक्ति को घर पर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन होना होगा.
- इसी के साथ निजी अस्पतालों में 50% बेड आरक्षित किए जाएंगे.
Information Table of Himachal Pradesh Covid E Pass
Portal Name | E-Pass Portal |
State | Himachal Pradesh |
For | Entry E-Pass/Exit E-Pass |
Mode of Application | Online |
Also Get | e pass himachal pradesh status |
Important Documents | Given Below |
Official Website | COVID E Pass HP Gov In |
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 ई-पास बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेज
यदि आप हिमाचल में जाना और बाहर आना चाहते हैं तो आपके पास मुख्य दस्तावेज होना अनिवार्य है.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास आपका आधार नंबर और आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी होना अनिवार्य है.
- HP Covid-19 e pass बनवाने के लिए मोबाइल नंबर और गवर्नमेंट आईडी नंबर अनिवार्य है.
- इसी के साथ आपको हिमाचल में आने की वजह तथा उसका परपस देना होगा.
- हिमाचल प्रदेश कोविड-19 ऑनलाइन पास बनवाने के लिए आपको जहां से आप आ रहे हैं वहां का एड्रेस प्रूफ अपलोड करने के लिए दस्तावेज.
- Himachal Pradesh Covid E Pass बनवाने के लिए जहां आप जा रहे हैं वहां का एड्रेस प्रूफ भी चाहिए होगा.
- HP Covid Pass Registration करने के लिए जिस वाहन में आप जा रहे हैं उसका नंबर तथा Type of Vehicle .
- यदि आपके साथ कोई जा रहा है तो उसकी डिटेल भी आपको भरनी होगी.
HP E Pass Online Registration
राज्य के जो लोग हिमाचल प्रदेश में एंट्री करने पर HP Covid E Pass Online Registration करना चाहते हैं. नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको covid19epass.hp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Registration for Entry In Himachal Pradesh विंडो ओपन हो जाएगी.
यहां पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि:

- आप कहां से आ रहे हैं
- आप कहां जा रहे हैं
- डिस्ट्रिक्ट
- फुल एड्रेस
कहां जा रहे हैं

- डिस्ट्रिक्ट
- तहसील
- Block/Town
- panchayat/ward
- फुल एड्रेस
अब आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे कि:

- आपका नाम
- मोबाइल नंबर
- Relation
- रिलेटिव नेम
- गवर्नमेंट आईडी प्रूफ
- गवर्नमेंट आईडी नंबर
- अब आपको अपने परपस ऑफ विजिट के बारे में जानकारी देनी है.
- यह जानकारी देने के बाद आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आ जाएगा.
- अब आपको जहां से आप आ रहे हैं वहां का एक डॉक्यूमेंट देना होगा.
- और आपको जहां आप जा रहे हैं वहां का एक एड्रेस प्रूफ अपलोड करना है.
इसके बाद आपको जिसमें कल मैं आप जा रहे हैं उसकी जानकारी देनी है.
- व्हीकल टाइप
- व्हीकल नंबर
- एंट्री डेट
- एडिशनल पर्सनल की जानकारी
- अब आपको अंत में आपको Register Button पर क्लिक करना है.
- इस तरह आप HP Covid E Pass Online Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
HP Covid ePass Status
अगर आप हिमाचल प्रदेश कोविड-19 ( Himachal Pradesh Covid E Pass Status ) चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश कोविड-19 ई-पास आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.v
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Check E-Pass application status के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि:

- Covid Pass No
- मोबाइल नंबर
- यह सब जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह आप आसानी से covid19epass.hp.gov.in Application status के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Check Registration Permit Status
- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश कोविड-19 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपके सामने के लिए पेज खुल जाएगा जहां पर आपको check registration permit status के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- तेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे :
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- मोबाइल नंबर
- यह सब जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह आप आसानी से रजिस्ट्रेशन परमिट स्टेटस देख सकते हैं.
FAQs at HP E-Pass
Complete application procedure given in the above article.
check documents list mentioned above.
by visiting official website of hp gov in.
कंक्लुजन: हम आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी जो कि HP Covid ePass के बारे में थी आपको पसंद आई होगी. हिमाचल प्रदेश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहिए.