प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना 2021 का शुभारंभ केंद्र सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत किया गया| Pradhanmantri Shadi Shagun Yojana के अंतर्गत देश के अल्पसंख्यक परिवारों की बेटियों को उनकी शादी के समय पुरस्कार प्रदान करने के लिए ही शादी शगुन योजना का शुभारंभ किया गया| प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार अल्पसंख्यक की युवतियों को शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ₹51000 की राशि प्रदान करती हैं| आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Shadi Shagun Yojana online application form, पात्रता सूची, डॉक्यूमेंट, तथा आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|
प्रधानमंत्री शादी अनुदान योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी लड़कियों को उचित तथा उनकी शादी में होने वाले खर्च के रूप में 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है| pm shadi anudan yojana मैं शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय की विधियों को सरकार के द्वारा ₹51000 प्रदान किए जाते हैं| यदि आप अभी शादी शगुन योजना के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी महत्वपूर्ण योग्यता और ऑनलाइन आवेदन किस तरह करें की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें|
Shadi Shagun Yojana

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के तहत बेटियों को ₹51000 की राशि प्रदान की जाएगी| इस योजना का शुभारंभ भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में अल्पसंख्यक (Minority) और मुस्लिम समाज की लड़कियों को लाभ देने के लिए किया गया है| योजना के अंतर्गत मुस्लिम समाज की लड़कियों को स्थानांतरित की पढ़ाई पूरी कर लेने पर शादी के नाम पर ₹51000 देने का प्रावधान शुरू कर दिया गया है|
Pradhanmantri Shadi Shagun Yojana 2021 के अंतर्गत पूरे देश के मुस्लिम वर्ग की लड़की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है| शादी शगुन योजना का शुभारंभ मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को उच्च शिक्षा का बढ़ावा देने के उद्देश्य से Ministry of minority affairs के तहत maulana azad education foundation के तहत किया गया| योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अदरक पढ़ें तथा योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें|
Major Highlights of Shadi Shagun Yojana
- योजना का नाम – शादी शगुन योजना
- शुभारंभ – केंद्र सरकार
- योजना का प्रस्ताव – Maulana Azad Education Foundation
- मिनिस्ट्री – Ministry of minority affairs
- लाभ – 51000 रुपए
Purpose of PM Shadi Shagun Yojana
- योजना का शुभारंभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए किया गया|
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समाज की लड़कियों को उच्च स्तर पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है|
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी लड़कियों को 51000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है|
- प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के अंतर्गत पढ़ने वाली छात्राओं को उनकी पढ़ाई के अनुसार तथा कक्षा पास करने के उपरांत छात्रवृत्ति राशि के रूप में प्रदान की जाती है|
Shadi Shagun Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि
- कक्षा छात्रवृत्ति राशि
- नौवीं कक्षा Rs. 5000
- दसवीं कक्षा Rs. 5000
- 11वीं कक्षा Rs. 6000
- बारहवीं कक्षा Rs. 6000
इसके अतिरिक्त स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी के समय लड़की को ₹51000 की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाते हैं|
मुख्य दस्तावेजों की सूची
- आधार कार्ड
- स्नातक की अंक तालिका
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र
[लाभार्थी सूचि] ग्रीन राशन कार्ड योजना 2021: Apply | Green Ration Card Yojana
How to apply for Shadi Shagun Yojana online?
अगर आप शादी शगुन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे प्रदान किए गए तरीकों को फॉलो करें|
- सबसे पहले आपको मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक यहां प्रदान किया गया है @meaf.nic.in
- अब आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने एक नया एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा|
- इस फॉर्म में आपको पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा|
- इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संकलन करने के बाद ही अपने फॉर्म को समेट करें|
- इस तरह आप आसानी से प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना का लाभ उठा सकते हैं|
FAQ: Frequently asked question
This is scheme launched by Maulana Azad Education Foundation.
Complete benefits provided in the above article regarding shaadi Shagun Yojana.
How to apply for shaadi Shagun Yojana?
Rs. 51000 (only legible candidates will get financial assistance amount).
Final Words: I hope you will get complete information regarding PM Shaadi Shagun Yojana. For updated information stay in touch with us and get latest updates.